आप के तीनों उम्मीदवार निर्विरोध राज्यसभा के लिए निर्वाचित
नई दिल्ली, 12 जनवरी (हि.स.)। आम आदमी पार्टी की ओर से दिल्ली से राज्यसभा के लिए खड़े किए गए तीनों उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं। विपक्षी भाजपा की ओर से इन सीटों के लिए कोई उम्मीदवार नहीं खड़ा किया गया था।
निर्विरोध चुने जाने के बाद आप के राज्यसभा उम्मीदवार संजय सिंह, स्वाति मालीवाल और एनडी गुप्ता ने रिटर्निंग ऑफिसर आशीष कुंद्रा से अपना प्रमाण पत्र प्राप्त किया। संजय सिंह वर्तमान में जेल में हैं और वे विशेष अनुमति के तहत इसे प्राप्त करने पहुंचे थे।
आम आदमी पार्टी ने इस बार दिल्ली महिला आयोग की मौजूदा अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को राज्यसभा भेजने का फैसला किया था। इनके अलावा आम आदमी पार्टी ने अपने मौजूदा राज्यसभा सांसद संजय सिंह और एनडी गुप्ता को दोबारा राज्यसभा भेजने का फैसला किया था। आप नेता सुशील कुमार गुप्ता ने हरियाणा में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में खुद को पूरी तरह समर्पित करने की इच्छा व्यक्त की थी। तीनों का कार्यकाल 27 जनवरी को समाप्त होने जा रहा था। दिल्ली से राज्यसभा के लिए नामांकन प्रक्रिया 2 जनवरी को अधिसूचना जारी होने के साथ शुरू हुई और 9 जनवरी पर्चा दाखिल करने की आखिरी तारीख थी। किसी ने आप उम्मीदवारों के खिलाफ अपनी उम्मीदवारी पेश नहीं की।
उच्च सदन यानी राज्यसभा के लिए छह वर्ष में राज्य विधानसभा के उम्मीदवार प्राथमिकता के आधार पर दिए गए वोटों से चुने जाते हैं। इस कारण से राज्य में राजनीतिक दल का संख्या बल तय करता है कि उसके कितने उम्मीदवार जीतकर उच्च सदन में जायेंगे। 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा में वर्तमान में आम आदमी पार्टी के पास 62 विधायक हैं। इसके कारण पार्टी के तीनों उम्मीदवारों का जीतना पहले से ही लगभग तय माना जा रहा था।
हिन्दुस्थान समाचार/अनूप/दधिबल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।