लोकसभा चुनाव 2024ः आप ने दिल्ली और हरियाणा के लिए पांच उम्मीदवारों की घोषणा की

लोकसभा चुनाव 2024ः आप ने दिल्ली और हरियाणा के लिए पांच उम्मीदवारों की घोषणा की
WhatsApp Channel Join Now
लोकसभा चुनाव 2024ः आप ने दिल्ली और हरियाणा के लिए पांच उम्मीदवारों की घोषणा की


नई दिल्ली, 27 फरवरी (हि.स.)। आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली और हरियाणा में इंडी गठबंधन के तहत मिली सीटों पर आज उम्मीदवारों की घोषणा कर दी। पूर्वी दिल्ली से कुलदीप कुमार, नई दिल्ली से सोमनाथ भारती, दक्षिण दिल्ली से सही राम पहलवान और पश्चिमी दिल्ली से महाबल मिश्रा को उम्मीदवार बनाया गया है। इसी तरह आप की ओर से सुशील गुप्ता कुरुक्षेत्र से उम्मीदवार होंगे।

आप नेता संदीप पाठक, गोपाल राय और आतिशी सिंह ने यहां एक संयुक्त पत्रकार वार्ता में इन उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी इंडी गठबंधन में है। पांच राज्यों में आप 23 उम्मीदवार उतारेगी। पांच की घोषणा पहले ही कर चुके हैं।

उल्लेखनीय है कि दिल्ली में सात लोकसभा सीटें हैं। सात में तीन सीटों चांदनी चौक, उत्तर पूर्वी दिल्ली और उत्तर पश्चिमी दिल्ली कांग्रेस के खाते में गई हैं। इसके अलावा गुजरात में कांग्रेस 24 सीटों पर चुनाव लड़ेगी जबकि आप भावनगर और भरूच निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव लड़ेगी। कांग्रेस चंडीगढ़ और गोवा की दो लोकसभा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनूप/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story