छत्तीसगढ़ : 'आप' नेता अमर अग्रवाल ने भाजपा नेता को मारी गोली, अस्पताल में भर्ती

छत्तीसगढ़ : 'आप' नेता अमर अग्रवाल ने भाजपा नेता को मारी गोली, अस्पताल में भर्ती
WhatsApp Channel Join Now
छत्तीसगढ़ : 'आप' नेता अमर अग्रवाल ने भाजपा नेता को मारी गोली, अस्पताल में भर्ती


रायपुर, 4 मार्च (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में आम आदमी पार्टी (आप) नेता अमर अग्रवाल ने भाजपा नेता एवं विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड संयोजक को सोमवार को गोली मार दी उन्हें सीने में 3 गोलियां लगीं। इसके बाद गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। यह घटना तब हुई जब जमीन की नाप की जा रही थी। इस दौरान क्षेत्र के पटवारी तथा आरआई भी उपस्थिति थे। मामला खरसिया थाना क्षेत्र का है।

खरसिया एसडीओपी प्रभात पटेल ने बताया कि वारदात के बाद से गोली चलाने वाला अमर अग्रवाल फरार है। पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। आरोपित का लोकेशन ट्रेस करने का प्रयास कर रहे हैं।

पुलिस के अनुसार आम आदमी पार्टी के नेता एवं पूर्व विधानसभा उम्मीदवार अमर अग्रवाल का संजय नगर में स्थित जमीन को लेकर विवाद गोपाल मिरी से विवाद था। बताया जा रहा है कि सरकारी जमीन में निर्माण को लेकर गेट लगाकर कब्जा किया जा रहा था। इस जमीन को लेकर आपसी विवाद बढ़ गया और अमर अग्रवाल ने तैश में आकर एयरगन से गोपाल मिरी पर एक के बाद एक तीन गोलियां चला दी। इससे गोपाल मिरी गंभीर रूप से घायल हो गया। सिर पीठ और पेट में गोलियां लगी है। घायल गोपाल गिरी को खरसिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। गोली चलाने के बाद आम आदमी पार्टी का नेता अमर अग्रवाल फरार है।

वारदात की सूचना पर एसडीओपी खरसिया प्रभात पटेल सहित पूरी टीम मौके पर पहुंची। आरोपित अमर अग्रवाल के मोबाइल को ट्रेस करना शुरू कर दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार / केशव शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story