छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी के सभी 57 प्रत्याशियों की जमानत जब्त
रायपुर, 5 दिसंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ में तीसरी ताकत का दावा करने वाली आम आदमी पार्टी के सभी 57 प्रत्याशियों की जमानत छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव में जब्त हो गई है।प्रदेश की जनता ने केजरीवाल की 10 गारंटी के बजाये मोदी की गारंटी पर अपना विश्वास व्यक्त किया है।
आम आदमी पार्टी ने 2018 में उन्होंने 85 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे जबकि इस बार आम आदमी पार्टी के प्रदेश के 90 में से 57 पर उम्मीदवार खड़े किये थे। आम आदमी पार्टी के प्रमुख और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने साथी पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत के मान के साथ छत्तीसगढ़ में दो बड़ी रैलियां की थी। इनमें पहली रैली राजधानी रायपुर जबकि दूसरी रैली बिलासपुर में हुई थी। उन्होंने छत्तीसगढ़ में बदलाव का दम्भ भरते हुए अपनी दस गारंटी भी जारी की थी। हालांकि कोई भी प्रत्याशी जीत तो दूर दूसरे पायदान पर भी नहीं रहा।
हिन्दुस्थान समाचार / केशव शर्मा/प्रभात
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।