(अपडेट) केंद्रीय मंत्री संजय सेठ को जान से मारने की धमकी देने वाला गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
(अपडेट) केंद्रीय मंत्री संजय सेठ को जान से मारने की धमकी देने वाला गिरफ्तार


रांची, 28 जुलाई (हि.स.)। रांची के पंडरा ओपी पुलिस ने केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ के मोबाइल नंबर 9431105882, 6209401932 एवं 9431706452 से मैसेज एवं कॉल के माध्यम से जान से मारने की धमकी देने के मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित का नाम नित्यानन्द पाल है। इसके पास से घटना में इस्तेमाल किया गया मोबाइल फोन बरामद किया गया है।

डीआईजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने सोमवार को प्रेस वार्ता में बताया कि 26 जुलाई को वरीय अधिकारियों के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ के मोबाइल पर मैसेज एवं कॉल के माध्यम से जान से मारने का धमकी दी गयी। इस संबंध में में पण्डरा ओपी में सनहा दर्ज किया गया।

घटना की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। छापेमारी टीम ने तकनीकी सहायता से केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री को जान से मारने की धमकी देने वाले मोबाइल न0 6209401932 एवं 9431706452 के धारक नित्यानन्द पाल को धनबाद रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया। आरोपित नित्यानन्द पाल ने अपने अपराध स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि अक्सर ये बड़े-बड़े लोगों को फोन पर धमकी देकर पैसा ऐंठने का काम करता है। साथ ही वह नशे में अक्सर किसी न किसी को फोन पर धमकी देता रहता था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे

Share this story