चक्रवात रेमल का कहर : असम में छात्र औऱ महिला की मौत
गुवाहाटी/मोरीगांव (असम), 28 मई (हि.स.)। चक्रवर्ती तूफान रेमल का असर असम में व्यापक पैमाने पर देखा जा रहा है। राज्य में तूफान की वजह से एक छात्र और एक महिला की मौत हो गयी है।
तूफान का असर राज्य में 27 मई की तड़के सुबह से आरंभ हो गया। हालांकि, मंगलवार को तड़के से पूरे राज्य में काफी तेज हवाएं चलीं, साथ ही भारी बरसात के चलते पूरे राज्य में जनजीवन अस्त- व्यस्त हो गया। राजधानी गुवाहाटी समेत पूरे राज्य के अलग-अलग हिस्सों में बरसात चलते जहां शहरों में भारी जल जमाव हो गया है, वहीं पेड़ गिरने से मकान, दुकान, स्कूल के साथ ही काफी संख्या में वाहन क्षतिग्रस्त हो गये हैं।
मंगलवार की सुबह कामरूप जिले के पलाशबारी के राजापुखरी में पेड़ गिरने से एक अधेड़ उम्र की महिला गंभीर रूप से घायल हो गये। महिला लावण्य कुमारी को तुरंत गुवाहाटी मेडिकल कालेज एंड अस्पताल (जीएमसीएच) में भर्ती कराया, जहां पर उसकी मौत हो गयी।
वहीं दूसरी ओर मोरीगांव जिले के दिघलबाड़ी इलाके में तूफान की वजह से एक पेड़ चलते हुए ऑटो रिक्शा पर गिर गया, जिसकी वजह से एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। गुरुकुल महाविद्यालय का छात्र कौशिक आमफी ऑटो रिक्शा से कॉलेज जा रहा था। इसी दौरान ऑटो के ऊपर एक बड़ा पेड़ गिर गया। जिसकी वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने मृत छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। कौशिक की अचानक हुई मौत की वजह से पूरे इलाके में मातम छाया हुआ है।
तूफान की वजह से जहां जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है, वहीं जिला प्रशासन लोगों को राहत पहुंचाने के कार्य में जुट गया है। राज्य में तूफान से कितनी तबाही हुई है, इसका प्रशासन के स्तर पर आकलन किया जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार /असरार/अरविंद/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।