नक्सलियों की आईईडी विस्फोट से कोबरा बटालियन का एक जवान घायल

WhatsApp Channel Join Now
नक्सलियों की आईईडी विस्फोट से कोबरा बटालियन का एक जवान घायल


बीजापुर, 11 अक्टूबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में ताडापल्ला इलाके में नक्सलियों के लगाए गए आईईडी विस्फोट में शनिवार को कोबरा बटालियन 206 की टीम नंबर 11 के हेड कांस्टेबल (जीडी) दीपक दूले घायल हो गए। तैनात अन्‍य जवानाें ने तुरंत प्राथमिक उपचार के बाद घायल जवान दीपक को बीजापुर अस्पताल भेज दिया है, उसका उपचार जारी है। बीजापुर एसपी ने घटना की पुष्टि की है।

कोबरा बटालियन 206 की टीम के जवान सुबह के समय ताडापल्ला के पास नए स्थापित एफओबी (फॉरवर्ड ऑपरेटिंग बेस) कैंप के निकट एरिया डोमिनेशन और डेप्थ प्रोटेक्शन ड्यूटी पर तैनात थे। इसी दौरान सुबह लगभग 8 बजे नक्सलियों के पहले से लगाए गए आईईडी विस्फोट की चपेट में आने से जवान दीपक दूले घायल हो गए। घटना के तुरंत बाद आसपास तैनात सुरक्षा बलों ने मोर्चा संभालते हुए इलाके को घेर लिया और घायल जवान को तत्काल चिकित्सा सहायता के लिए रवाना किया । फिलहाल घायल जवान की हालत सुरक्षित बताई जा रही है और पूरे क्षेत्र में सतर्कता बढ़ा दी गई है। बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि विस्तृत जानकारी अभी प्रतीक्षित है, क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे

Share this story