जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर से 2,484 अमरनाथ तीर्थयात्रियों का 26वां जत्था रवाना
जम्मू, 23 जुलाई (हि.स.)। जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर से मंगलवार सुबह 2,484 तीर्थयात्रियों का एक छोटा जत्था अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना हुआ।2,484 तीर्थयात्रियों के 26वें जत्थे में 1,886 पुरुष और 536 महिलाएं हैं। सीआरपीएफ और पुलिस की सुरक्षा के बीच 91 वाहनों में इन सभी को भगवती नगर बेस कैंप से सुबह 3.25 बजे रवाना किया गया।
उन्होंने बताया कि इनमें से 1,715 तीर्थयात्री 57 वाहनों में सवार होकर पारंपरिक 48 किलोमीटर लंबे पहलगाम मार्ग से रवाना हुए जबकि 770 श्रद्धालुओं ने 34 वाहनों में सवार होकर छोटा लेकिन अधिक ढलान वाला 14 किलोमीटर लंबा बालटाल मार्ग चुना। आज का जत्था इस अमरनाथ यात्रा का अब तक का सबसे छोटा तीर्थयात्री जत्था है। 52 दिवसीय यात्रा 29 जून को कश्मीर के बालटाल और पहलगाम बेस कैंप से औपचारिक रूप से शुरू हुई थी 19 अगस्त को समाप्त होगी।
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता / सुनीत निगम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।