अल-कायदा से प्रेरित मॉड्यूल का भंडाफोड़

WhatsApp Channel Join Now
अल-कायदा से प्रेरित मॉड्यूल का भंडाफोड़


नई दिल्ली, 22 अगस्त (हि.स.)। दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने झारखंड, राजस्थान और उत्तर प्रदेश की पुलिस के सहयोग से चलाए गए एक समन्वित, खुफिया अभियान में अल-कायदा से प्रेरित मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। इस मॉड्यूल को रांची से डॉ. इश्तियाक नामक व्यक्ति चला रहा था और वह खिलाफत की घोषणा करने तथा देश के भीतर गंभीर आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने की आकांक्षा रखता था।

दिल्ली पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार ऑपरेशन जारी है और अब तक रांची में 15, राजस्थान में 1 और अलीगढ़ में 1 जगह पर छापेमारी की गई है।

मॉड्यूल के सदस्यों को विभिन्न स्थानों पर प्रशिक्षण और हथियार चलाने का प्रशिक्षण दिया गया है। राजस्थान के भिवाड़ी से छह व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है, जो वास्तव में हथियार चलाने का प्रशिक्षण ले रहे थे। इसके अलावा झारखंड और उत्तर प्रदेश से कुल आठ संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।

कई स्थानों से हथियार, गोला-बारूद, साहित्य आदि की बरामदगी भी जारी है। वर्तमान में विभिन्न स्थानों पर पूछताछ चल रही है और अतिरिक्त गिरफ्तारियों की उम्मीद है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा / रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story