अमरनाथ तीर्थयात्राः 4,889 श्रद्धालुओं का नया जत्था जम्मू से कश्मीर के लिए रवाना

WhatsApp Channel Join Now
अमरनाथ तीर्थयात्राः 4,889 श्रद्धालुओं का नया जत्था जम्मू से कश्मीर के लिए रवाना


जम्मू, 14 जुलाई (हि.स.)। 4,889 अमरनाथ तीर्थयात्रियों का नया जत्था रविवार को जम्मू से कश्मीर के पहलगाम और बालटाल बेस कैंपों के लिए रवाना हुआ। तीर्थयात्री कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह करीब 3 बजे 187 वाहनों के काफिले में जम्मू के भगवती नगर बेस कैंप से रवाना हुए।

500 महिलाओं और 11 बच्चों सहित 2,993 तीर्थयात्री अपनी यात्रा के लिए 48 किलोमीटर लंबे पारंपरिक पहलगाम मार्ग का इस्तेमाल करेंगे जबकि 1,896 तीर्थयात्रियों ने छोटे लेकिन खड़ी चढ़ाई वाले 14 किलोमीटर लंबे बालटाल मार्ग को प्राथमिकता दी है।

इस जत्थे के साथ ही जम्मू से अमरनाथ यात्रा शुरू करने वाले लोगों की संख्या 91,202 हो गई है। बाकी तीर्थयात्री सीधे घाटी के बेस कैंपों में पहुंचे हैं।

52 दिवसीय यात्रा 29 जून को अनंतनाग के पहलगाम और गंदेरबल जिले के बालटाल के जुड़वां मार्गों से शुरू हुई थी। अब तक 2.97 लाख से अधिक तीर्थयात्री दक्षिण कश्मीर हिमालय में 3,880 मीटर ऊंचे गुफा मंदिर में पूजा-अर्चना कर चुके हैं।

यात्रा 19 अगस्त को रक्षा बंधन के त्योहार के साथ ‘श्रावण पूर्णिमा’ पर समाप्त होगी। पिछले साल 4.5 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने मंदिर में प्रार्थना की थी।

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह / संजीव पाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story