उत्तराखंड के लिए गौरव का पल, कांस फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित होगी फिल्म 'हमारे बारह'

उत्तराखंड के लिए गौरव का पल, कांस फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित होगी फिल्म 'हमारे बारह'
WhatsApp Channel Join Now
उत्तराखंड के लिए गौरव का पल, कांस फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित होगी फिल्म 'हमारे बारह'


-फ्रांस में 13 मई से 21 मई तक आयोजित होगा फिल्म फेस्टिवल

-प्रतिष्ठित वायकॉम स्टूडियो सात जून को रिलीज करेगी फिल्म

देहरादून, 07 मई (हि.स.)। जनसंख्या वृद्धि पर आधारित हिंदी फिल्म ‘हमारे बारह’ का चयन फ्रांस में आयोजित होने वाले कांस फिल्म फेस्टिवल के लिए किया गया है। फिल्म फेस्टिवल 13 मई से 21 मई तक आयोजित किया जाएगा। यह उत्तराखंड के लिए गौरव का पल है।

फिल्म के क्रिएटिव डायरेक्टर अजेंद्र अजय हैं। अजेंद्र वर्तमान में बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष हैं। क्रिएटिव डायरेक्टर अजेंद्र अजय ने बताया कि फिल्म लगभग ढाई घंटे की है और इसका प्रदर्शन वैश्विक भाषा श्रेणी में किया जाएगा। फ्रांस में आयोजित होने वाले कांस फिल्म फेस्टिवल में शामिल होने के लिए अजेंद्र ने व्यक्तिगत यात्रा के रूप में प्रदेश सरकार से अनापत्ति प्रमाण पत्र भी ले लिया था, लेकिन उसी समय केदारनाथ व बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने के कारण उन्हें कांस फिल्म फेस्टिवल में शामिल होने का अपना कार्यक्रम निरस्त करना पड़ रहा है। फिल्म की बाकी टीम फ्रांस जाएगी। कमल चंद्रा निर्देशित इस फिल्म में अन्नू कपूर, पद्मश्री मनोज जोशी, मराठी की प्रसिद्ध अभिनेत्री अश्विन कालसेकर, पार्थ समथान आदि ने अभिनय किया है। फिल्म के निर्माता रवि एस गुप्ता, वीरेंद्र भगत, संजय नागपाल व शिव बालक सिंह हैं।

मुस्लिम परिवार को केंद्रित कर बढ़ती आबादी की समस्या पर आधारित है फिल्म

फिल्म में एक मुस्लिम परिवार को केंद्रित कर बढ़ती आबादी की समस्या को उठाया गया है। फिल्म में धर्म के नाम पर मुस्लिम पुरुषों की मनमानी और मुस्लिम महिलाओं की विवशता को भी दर्शाया गया है।

सोशल मीडिया एक्स पर ट्रेंड कर रहा फिल्म का नया पोस्टर

गत वर्ष जब पहली बार फिल्म का पोस्टर जारी किया गया था, तब इस पर विवाद हुआ था। पहले इस फिल्म का नाम ‘हम दो हमारे बारह’ था। मगर सेंसर बोर्ड ने इस पर आपत्ति जताई। सेंसर बोर्ड से काफी जद्दोजहद के बाद फिल्म को नया नाम ‘हमारे बारह’ मिला। मंगलवार को फिल्म का नया पोस्टर सोशल मीडिया पर जारी होते ही एक्स पर ट्रेंड करने लगा। यह फिल्म सात जून को बड़े पर्दे पर प्रतिष्ठित वायकॉम स्टूडियो द्वारा रिलीज की जाएगी। फिल्म का म्यूजिक जी म्यूजिक द्वारा जारी किया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story