कठुआ के बिलावार इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू
जम्मू, 13 जनवरी (हि.स.)। जम्मू संभाग के कठुआ जिले के बिलावार इलाके में मंगलवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है।
सूत्रों के अनुसार आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की, जिसके बाद दोनों पक्षों की ओर से गोलीबारी हुई। सुरक्षा बलों ने तुरंत जवाबी कार्रवाई की और घेराबंदी को मजबूत करने के लिए अतिरिक्त बल इलाके में भेजे गए। क्षेत्र में फिलहाल मुठभेड़ जारी है।
अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान घने जंगलों और पहाड़ी इलाकों में चलाया जा रहा है और सुरक्षा बल आतंकवादियों को भागने से रोकने के लिए कड़ी निगरानी रख रहे हैं।------------------
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह

