जम्मू विस्फोटों के कुछ घंटों बाद श्रीनगर में भी भीषण विस्फोट
May 10, 2025, 15:48 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
श्रीनगर, 10 मई (हि.स.)। पाकिस्तान की तरफ से किए गए जम्मू विस्फोटों के कुछ घंटों बाद श्रीनगर में भी शनिवार सुबह भीषण विस्फोट हुए।
अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर हवाई अड्डे के पास करीब 11.45 बजे दो भीषण विस्फोटों की आवाजें सुनी गईं। इन विस्फोटों के कारण लोगों में दहशत फैल गई। उन्होंने बताया कि कुछ इलाकों में सायरन की आवाजें भी सुनी गईं।
भारतीय सेना द्वारा शुक्रवार रात यहां कई स्थानों पर पाकिस्तान के ड्रोन हमलों को विफल करने के कुछ घंटों बाद आज सुबह शहर में कई विस्फोट हुए। हवाई अड्डे सहित महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों के पास विस्फोटों की आवाजें सुनी गईं।
-----
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह

