चेन्नई के पुलिस आयुक्त का हुआ तबादला, आईपीएस अधिकारी ए अरुण ने संभाला कार्यभार

WhatsApp Channel Join Now
चेन्नई के पुलिस आयुक्त का हुआ तबादला, आईपीएस अधिकारी ए अरुण ने संभाला कार्यभार


नई दिल्ली, 08 जुलाई (हि.स.)। तमिलनाडु के बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के प्रदेश अध्यक्ष के आर्मस्ट्राॅन्ग की हत्या के मामले में चेन्नई के पुलिस कमिश्नर पर गाज गिरी है। तमिलनाडु सरकार ने पुलिस कमिश्नर संदीप राय राठौर का तबादला कर दिया है।

सोमवार को आईपीएस अधिकारी ए अरुण ने चेन्नई के नए पुलिस आयुक्त के रूप में कार्यभार संभाल लिया है। उन्होंने संदीप राय राठौर की जगह ली।

आज राज्य के गृह विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार राठौऱ को वरिष्ठ पुलिस अधिकारी राजीव कुमार की जगह पुलिस प्रशिक्षण कॉलेज में महानिदेशेक के रूप में नियुक्त किया गया है।

उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों तमिलनाडु में बसपा के प्रदेश अध्यक्ष के. आर्मस्ट्राॅन्ग की हमलावरों ने नृशंस हत्या कर दी थी। इससे राज्य की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे थे।

समाप्त

हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी / Ramanuj sharma

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story