हिप्र के बिलासपुर में पर्यटक बस पलटी, 16 घायल
बिलासपुर (हिमाचल प्रदेश), 25 नवंबर, (हि.स.)। बिलासपुर शहर के करीब नेशनल हाइवे पर होटल सागर व्यू के पास मनाली से जालंधर जा रही पर्यटक बस (पीबी01सी9972 पलट गई। इस हादसे में 16 यात्री घायल हो गए। इनमें से 12 को जिला अस्पताल और गंभीर रूप से घायल चार लोगों को पीजीआई रेफर किया है।
इस बस में जालंधर, महाराष्ट्र, राजस्थान, तमिलनाडु और उड़ीसा के पर्यटक सवार थे। बिलासपुर प्रशासन ने गंभीर रूप से घायलों को 5000 रुपये (प्रति व्यक्ति) और आंशिक रूप से घायलों को 2000 रुपये (प्रति व्यक्ति) की आर्थिक सहायता प्रदान की है।
डीएसपी मुख्यालय राजकुमार ने बताया की थाना सदर बिलासपुर में बस चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।
हिंदुस्थान समाचार/मनीष कुमार/मुकुंद
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।