दाढ़ी बढ़ाकर सद्दाम हुसैन की तरह लगते हैं राहुल: पबुभा माणेक

-द्वारका में भाजपा उम्मीदवार ने कांग्रेस नेता पर की आपत्तिजनक टिप्पणी
अहमदाबाद, 23 नवंबर (हि.स.)। गुजरात विधानसभा चुनाव में द्वारका सीट पर भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ रहे पबुभा माणेक ने बुधवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की है। माणेक के इस बयान के बाद क्षेत्र की राजनीति गरमा गई।
द्वारका सीट से सात बार के विधायक पबुभा माणेक बोलने में मर्यादा भूल गए। उनकी इस टिप्पणी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामला राजनीतिक रंग पकड़ने लगा।
भाजपा उम्मीदवार पबुभा माणेक अपने समर्थकों व कार्यकर्ताओं के साथ चुनाव प्रचार के दौरान कहा कि भारत जोड़ा यात्रा के दौरान अपनी दाढी बढा ली है, जिससे वे सद्दाम हुसैन की तरह दिखाई देते हैं।
उल्लेखनीय है कि सद्दाम हुसैन इराक के राष्ट्रपति थे, जिन्हें अमेरिका ने लंबे युद्ध मौत की सजा दी थी।
हिन्दुस्थान समाचार/ बिनोद पांडेय
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।