लोकप्रिय कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का निधन

लोकप्रिय कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का निधन


नई दिल्ली, 21 सितंबर (हि.स.)। देश के जाने-माने कॉमेडियन और उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष राजू श्रीवास्तव का 58 साल की आयु में दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान( एम्स) में निधन हो गया। उनके परिवार ने इसकी पुष्टि की है।

उन्हें सीने में दर्द और जिम में वर्कआउट के दौरान गिरने के बाद10 अगस्त को दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था। तब से सारा देश उनके स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहा था।

वह 1980 के दशक के मनोरंजन जगत में सक्रिय रहे हैं। उन्हें 2005 में स्टैंड-अप कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' के पहले सीजन में हिस्सा लेने के बाद काफी लोकप्रियता मिली थी। उन्होंने ‘मैंने प्यार किया', ‘बाजीगर', ‘बॉम्बे टू गोवा' (रीमेक) और ‘आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया' जैसी फिल्मों में अभिनय भी किया है।

हिन्दुस्थान समाचार/मुकुंद

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story