एम्स के सर्वर डाउन मामले में आईएफएसओ ने किया मामला दर्ज, जांच शुरू
नई दिल्ली, 24 नवंबर (हि.स.)। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (दिल्ली एम्स) का सर्वर डाउन मामले में स्पेशल सेल की इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रेटेजिक ऑपरेशन (आईएफएसओ) यूनिट ने मामला दर्ज किया। गुरुवार आईएफएसओ के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि एम्स के वरिष्ठ अधिकारियों की शिकायत के बाद आईएफएसओ ने मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। वहीं गुरुवार को दूसरे दिन भी एम्स का सर्वर डाउन रहा। जिसके कारण अस्पताल की जरूरी सेवाएं मैनुअल मोड में संचालित करनी पड़ी।
इस संबंध में दिल्ली एम्स ने आज एक बयान जारी कर कहा कि विभिन्न सरकारी एजेंसियां सर्वर डाउन होने के कारणों को समझने के लिए काम कर रही हैं। विशेषज्ञों की निगरानी में इस घटना की जांच की जा रही है साथ ही प्रयास किया जा रहा है कि डिजिटल रोगी देखभाल सेवाओं को जल्द से जल्द वापस लाया जा सके। एम्स ने कहा कि सभी आपातकालीन और नियमित रोगी देखभाल सेवाएं और प्रयोगशाला सेवाएं मैन्युअल रूप से चलाई जा रही हैं।
सूत्रों की माने तो एम्स के सर्वर में राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, पूर्व प्रधानमंत्री और अन्य मंत्रियों के हेल्थकेयर रिकॉर्ड से जुड़ा बेहद संवेदनशील डाटा सेव रहता है। इसे लेकर गोपनीय जानकारी लीक होने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। उल्लेखनीय है कि बुधवार की सुबह दिल्ली एम्स का सर्वर अचानक डाउन हो गया था। जिससे अस्पताल के सभी ऑनलाइन कार्य प्रभावित रहे। इस घटना पर एम्स ने साइबर हमले की आशंका जताई है। जिसको लेकर जांच किया जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।