डॉ. पाल स्वरूप चर्च आफ नार्थ इंडिया दिल्ली डायसेस के बिशप निर्वाचित

WhatsApp Channel Join Now
डॉ. पाल स्वरूप चर्च आफ नार्थ इंडिया दिल्ली डायसेस के बिशप निर्वाचित


नई दिल्ली, 12 अक्टूबर (हि.स.)। चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया (सीएनआई) दिल्ली डायसेस के नए बिशप के तौर पर डॉ. पाल स्वरूप निर्वाचित घोषित हुए हैं। उन्होंने अपने निर्वाचन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि सभी को साथ लेकर मानवता की सेवा के लिए कार्य करते रहेंगे।

पादरी डॉ. पाल स्वरूप दक्षिण भारतीय ईसाई हैं। वह सीएनआई के वरिष्ठ पादरी भी हैं और इस हैसियत से दिल्ली के कई चर्चों में उन्होंने सेवाएं भी दी हैं। अंग्रेजों के जरिए स्थापित तुर्कमान गेट स्थित होली ट्रीनिटी चर्च के भी वह पादरी रहे हैं। वर्तमान में वह ग्रीन पार्क चर्च के पादरी हैं। उनसे पहले दिल्ली के बिशप के तौर पर पादरी वारिस मसीह थे।

इस संबंध में होली ट्रीनिटी चर्च के वरिष्ठ सदस्य सैमसन फ्रेडरिक जोसेफ ने बिशप चुने जाने पर उन्हें मुबारकबाद देते हुए कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि बिशप के तौर पर वह चर्च संपत्तियों के बेहतर रखरखाव और उनके विकास के लिए कार्य करेंगे।

सीएनआई में बिशप का पद एक सम्मानित धार्मिक और प्रशासनिक प्रमुख का होता है। हजारों अनुयायी और कई प्रतिष्ठित संस्थान उसकी अध्यक्षता में होते हैं। सीएनआई को क्षेत्रीय रूप से 27 सूबे या क्षेत्रों में विभाजित किया गया है जिनमें एक बिशप उसके प्रमुख होते हैं। देश की राजधानी होने के नाते दिल्ली एक महत्वपूर्ण राज्य माना जाता है। यहां के बिशप को राजनीतिक तौर पर भी काफी महत्व दिया जाता है। राजधानी के मिशिनरी के सभी बड़े स्कूल, कॉलेज, अस्पताल आदि के संचालन की जिम्मेदारी भी बिशप के पास ही सोती है।

हिन्दुस्थान समाचार/एम ओवैस

Share this story