टेप विवाद में कॉरपोरेट लॉबिस्ट नीरा राडिया को सीबीआई की क्लीन चिट

WhatsApp Channel Join Now
टेप विवाद में कॉरपोरेट लॉबिस्ट नीरा राडिया को सीबीआई की क्लीन चिट


नई दिल्ली, 21 सितंबर (हि.स.)। सीबीआई ने कॉरपोरेट लॉबिस्ट नीरा राडिया को क्लीन चिट दे दी है। सीबीआई ने आज सुप्रीम कोर्ट को बताया कि नीरा राडिया के टेप किए गए लगभग 5800 फोन कॉल्स में उसे किसी अपराध के सबूत नहीं मिले हैं। मामले में शुरू की गई 14 प्राथमिक जांच को बंद कर दिया गया है। सुप्रीम कोर्ट ने अगले हफ्ते सुनवाई करने का आदेश दिया।

बता दें कि 2जी घोटाले की जांच के दौरान राडिया टेप चर्चा का विषय बने थे। 12 साल पहले राडिया टेप पर काफी विवाद मचा था। उस समय उद्योगपति रतन टाटा ने खुद से जुड़ी कुछ निजी बातों के भी इन टेप में होने का हवाला देते हुए इन्हें सार्वजनिक करने पर रोक की मांग करते हुए याचिका दाखिल की थी। आज लंबे समय बाद यह मामला सुप्रीम कोर्ट में लिस्ट किया गया था।

हिन्दुस्थान समाचार/ संजय

Share this story