एंटीमाइक्रोबियल प्रतिरोध पर वैश्विक सम्मेलन में भाग लेंगी डॉ भारती प्रवीण पवार



नई दिल्ली, 23 नवंबर (हि.स.)। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री डॉ भारती प्रवीण पवार 24-25 नवंबर को मस्कट, ओमान में होने वाले ‘एंटीमाइक्रोबियल प्रतिरोध पर तीसरे वैश्विक उच्च-स्तरीय मंत्रिस्तरीय सम्मेलन’ में भाग लेंगी।

इस सम्मेलन से एएमआर पर 2024 संयुक्त राष्ट्र महासभा की उच्च स्तरीय बैठक में साहसिक और विशिष्ट राजनीतिक प्रतिबद्धताओं के साथ राष्ट्रों के सामने आने का मार्ग प्रशस्त होने की भी उम्मीद है।

प्रतिनिधिमंडल के प्रमुखों के बयानों के लिए सम्मेलन के उद्घाटन सत्र के दौरान केंद्रीय मंत्री भारत का राष्ट्रीय वक्तव्य देंगी। सम्मेलन के दौरान डॉ. पवार रोगाणुरोधी प्रतिरोध (एएमआर) पर अन्य नेताओं, नीति निर्माताओं, प्रमुख वैश्विक विशेषज्ञों, निजी क्षेत्र के प्रतिनिधियों, नागरिक समाज, अनुसंधान संस्थानों और बहुपक्षीय संगठनों के साथ व्यापक चर्चा करेंगी। रोगाणुरोधी प्रतिरोध (एएमआर) वैश्विक सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए सबसे बड़े खतरों में से एक है जो एंटीबायोटिक दवाओं के उपयोग से जीवाणु रोगों के उपचार में बाधक है।

सम्मेलन का विषय ‘द एएमआर पैनडेमिक: फ्रॉम पॉलिसी टू वन हेल्थ एक्शन’ है। यह एएमआर से निपटने के लिए अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को बढ़ाएगा। यह 2014 और 2019 में नीदरलैंड में आयोजित पिछले दो उच्च-स्तरीय मंत्रिस्तरीय सम्मेलनों की सफलता पर आधारित है।

हिन्दुस्थान समाचार/अनूप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story