आदित्य ठाकरे आज पटना में तेजस्वी यादव से करेंगे मुलाकात

WhatsApp Channel Join Now


पटना, 23 नवंबर (हि.स.)। शिवसेना संस्थापक बाला ठाकरे के पोते और पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे आज दोपहर पटना पहुंचेंगे। वह सबसे पहले उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मुलाकात करेंगे। उनके साथ अनिल देसाई और प्रियंका चतुर्वेदी भी होंगे।

प्रियंका चतुर्वेदी के अनुसार वह लोग करीब तीन घंटे पटना में रहेंगे। आदित्य ठाकरे दोपहर का भोजन तेजस्वी यादव के साथ करेंगे। राजनीतिक प्रेक्षक आदित्य और तेजस्वी की मुलाकात को अहम मान रहे हैं।उल्लेखनीय है कि लालू प्रसाद यादव और बाल ठाकरे एक-दूसरे के कट्टर विरोधी रहे हैं। दोनों परिवारों के बीच कभी ऐसी मुलाकात नहीं हुई।

हिन्दुस्थान समाचार/चंदा/मुकुंद

Share this story