सामाजिक समस्याओं से निपटने के लिए समाज कार्य विषय को व्यवसाय के रूप में लेना होगा : प्रो. अनूप

WhatsApp Channel Join Now
सामाजिक समस्याओं से निपटने के लिए समाज कार्य विषय को व्यवसाय के रूप में लेना होगा : प्रो. अनूप


लखनऊ, 07 अक्टूबर (हि.स.)। ‘समाज कार्य दिनों-दिन एक विषय के रूप में भारत में अपनी पहचान बना रहा है। भारतीय समाज को अधिक से अधिक संख्या में व्यावसायिक समाज कार्यकर्ता चाहिए, क्योंकि जैसे-जैसे देश आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे सामाजिक समस्याएं बढ़ रही हैं। इनसे निपटने के लिए हमें समाज कार्य को एक विषय और व्यवसाय के रूप में स्थापित करना होगा।’ ये विचार शनिवार को लखनऊ विश्वविद्यालय के समाज कार्य विभाग में पं. दीन दयाल उपाध्याय शोध पीठ के निदेशक प्रो. अनूप कुमार भारतीय ने व्यक्त किये।

वे गुजरात के आनंद स्थित एन.एस. पटेल डिग्री कॉलेज के समाज कार्य विभाग के छात्र एवं छात्राओं के परिसर में अकादमिक भ्रमण के दौरान आयोजित गोष्ठी में बोल रहे थे। उन्होंने आनन्द से आये हुए छात्र-छात्राओं से बातचीत करते हुए कहा कि आनंद अभी तक अमूल के लिए जाना जाता है, लेकिन जल्दी ही वह अपने व्यावसायिक समाज कार्यकर्ताओं के लिए भी जाना जाएगा। उन्होंने पं. दीनदयाल उपाध्याय के व्यक्तित्व और कृतित्व पर शोध करने के लिए विभाग में प्रदेश सरकार द्वारा स्थापित शोध पीठ की सहायता लेने का आवाहन भी छात्रों से किया। छात्रों के साथ आये हुए उनके शिक्षक डॉ. अश्विन पटेल ने बताया कि अभी हम कुछ दिन लखनऊ में रहेंगे, जिस दौरान हम यहाँ के ऐतिहासिक स्थानों का दौरा भी करेंगे।

अकादमिक भ्रमण पर आये हुए छात्र-छात्राओं को लखनऊ विश्वविद्यालय के गौरवशाली इतिहास एवं समाज कार्य विभाग से संबंधित वीडियो भी दिखाए गए। प्रो. राज कुमार सिंह ने छात्र-छात्राओं ने विश्वविद्यालय की पढ़ाई लिखाई और प्रशासन से संबंधित तमाम प्रश्न पूछे। उन्होंने सभी छात्रों की जिज्ञासा को बखूबी शांत किया। विद्यार्थियों ने परिसर भ्रमण के दौरान समाज कार्य विभाग, विभागीय पुस्तकालय, टैगोर पुस्तकालय के साथ कई स्थानों का दौरा किया और अंत में ‘गौरव स्थल’ पर सेल्फी के साथ इसे समाप्त किया। गुजरात से आये हुए छात्राओं के अकादमिक भ्रमण में समाज कार्य विभाग के शिक्षकों में प्रो. राज कुमार सिंह, डॉ. रजनीश यादव, डॉ. रमेश त्रिपाठी, डॉ. अन्विता वर्मा, डॉ. मोहिनी गौतम एवं शोध पीठ के डॉ. रोहित मिश्र के साथ समस्त कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र/सियाराम

Share this story