'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत 80 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य हासिल

WhatsApp Channel Join Now
'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत 80 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य हासिल


नई दिल्ली, 25 सितंबर (हि.स.)। केन्द्रीय पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने पौधरोपण अभियान 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत एक महत्वपूर्ण लक्ष्य हासिल कर लिया है। मंत्रालय ने सितम्बर तक 80 करोड़ पौध रोपण का लक्ष्य रखा, जिसे पांच दिन पहले ही प्राप्त कर लिया गया है। मंत्रालय ने बताया कि यह सरकारी एजेंसियों, ग्राम स्तरीय संस्थानों, स्थानीय लोगों और अन्य हितधारकों के सामूहिक प्रयासों से संभव हुआ है।

उल्लेखनीय है कि एक पेड़ मां के नाम विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून को शुरू किया गया एक विशेष देशव्यापी पौधरोपण अभियान है। अभियान के तहत लोगों को अपनी मां के लिए प्यार, सम्मान और सम्मान के प्रतीक के रूप में एक पेड़ लगाने और साथ ही एक पेड़ लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। वृक्षों और धरती माता की रक्षा के संकल्प के साथ इस अभियान का उद्देश्य भूमि क्षरण को रोकना और निम्नीकृत भूमि खंडों की पर्यावरण-पुनर्स्थापना करना है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story