हरियाणाः नहर में कार गिरने से एक ही परिवार के सात लोगों की मौत, एक लापता

WhatsApp Channel Join Now
हरियाणाः नहर में कार गिरने से एक ही परिवार के सात लोगों की मौत, एक लापता

कैथल, 12 अक्टूबर (हि.स.)। हरियाणा में जनपद कैथल के मुंदड़ी गांव में शुक्रवार की सुबह एक कार के नहर में गिर जाने पर उसमें सवार एक ही परिवार के सात लोगों की जान चली गई। सात शव निकाल लिये गए हैं जबकि 12 वर्षीय एक लड़की की तलाश जारी है। कार चालक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति गंभीर है।

आज सुबह हादसा उस वक्त हुआ जब एक ऑल्टो कार (HR 13C 7181) अनियंत्रित होकर मुंदड़ी नहर में गिर गई। घटना के समय यह परिवार नजदीकी गांव में स्थित गुरु रविदास मंदिर में माथा टेकने जा रहा था। रास्ते में कार अचानक अनियंत्रित होकर मुंदड़ी नहर में जा गिरी। स्थानीय ग्रामीणों ने बचाव कार्य शुरू किया और कड़ी मेहनत के बाद कार को नहर से बाहर निकाला। कार के अंदर मौजूद आठ लोगों को निकाल कर तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने 7 लोगों को मृत घोषित कर दिया। कार में सवार 12 साल की एक लड़की इस दुर्घटना के बाद लापता है। ऐसा माना जा रहा है कि वह नहर के गहरे पानी में डूब या बह गई होगी।

कार का ड्राइवर काला गंभीर हालत में है। उसे सरकारी अस्पताल कैथल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार किया जा रहा है जबकि लापता 12 वर्षीय लड़की कोमल की तलाश के लिए बचाव अभियान जारी है।‌ इस दर्दनाक हादसे से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। ग्रामीणों और स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस सड़क की हालत को सुधारने की जरूरत है, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों से बचा जा सके। स्थानीय प्रशासन ने इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है और मृतकों के परिजनों को मुआवजे का आश्वासन दिया है।

कैथल के डीएसपी ललित कुमार ने जानकारी दी कि हादसे में कुल 7 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें चार बच्चे और तीन महिलाएं हैं। प्रशासन और पुलिस मामले की जांच कर रहे हैं और लापता लड़की की तलाश जारी है। विधायक और प्रशासनिक अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे, जिन्होंने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कीं।

दशहरे के दिन हुए इस हादसे में चमेली पत्नी जिले राम (लगभग 65-70 वर्ष), परमजीत कौर पत्नी प्रवीण (लगभग 35-40 वर्ष), तीजो पत्नी काला (लगभग 40 वर्ष), काजल पुत्री काला (लगभग 12 वर्ष), फिजा पुत्री काला (लगभग 18 वर्ष), रिया पुत्री प्रवीण (लगभग 8 वर्ष), वंदना पुत्री प्रवीण (लगभग 5 वर्ष) की मौत हो चुकी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेश कुमार भारद्वाज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story