बंगाल: लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में 77 फीसदी मतदान

बंगाल: लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में 77 फीसदी मतदान
WhatsApp Channel Join Now
बंगाल: लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में 77 फीसदी मतदान


कोलकाता, 03 जून (हि.स.)। लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के मतदान में शनिवार को पश्चिम बंगाल में राज्य की नौ लोकसभा सीटों पर करीब 77 फीसदी मतदान हुआ है। चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि पश्चिम बंगाल की नौ लोकसभा सीटों पर सातवें और अंतिम चरण के मतदान के दौरान 76.80 प्रतिशत मतदान हुआ।

हालांकि, 2019 में यह मतदान प्रतिशत 78.51 प्रतिशत रहा था। 2021 के विधानसभा चुनाव के दौरान मतदान 79 प्रतिशत दर्ज किया गया था। सातवें चरण के लिए मतदान एक जून को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक हुआ था।

उन्होंने बताया कि बशीरहाट लोकसभा सीट पर सबसे अधिक 84.31 प्रतिशत मतदान हुआ, उसके बाद मथुरापुर (82.02 प्रतिशत), डायमंड हार्बर (81.04 प्रतिशत), बारासात (80.18 प्रतिशत), जयनगर (80.08 प्रतिशत), जादवपुर (76.68 प्रतिशत) और दमदम (73.81 प्रतिशत) मतदान रिकॉर्ड किया गया। उन्होंने बताया कि कोलकाता दक्षिण और कोलकाता उत्तर की दो लोकसभा सीटों पर क्रमश: 66.95 प्रतिशत और 63.95 प्रतिशत मतदान हुआ। कुल एक करोड़ 63 लाख 40 हजार 345 मतदाता 17 हजार 470 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के पात्र थे। चुनाव आयोग ने मतदान के इस चरण में 33 हजार से अधिक राज्य पुलिस कर्मियों के साथ केंद्रीय बलों की 967 कंपनियां तैनात की गई थी।

हिन्दुस्थान समाचार /ओम प्रकाश /गंगा/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story