अगले पांच सालों में 75,000 मेडिकल सीट बढ़ेंगी : जेपी नड्डा

WhatsApp Channel Join Now
अगले पांच सालों में 75,000 मेडिकल सीट बढ़ेंगी : जेपी नड्डा

नई दिल्ली, 24 सितंबर (हि.स.)। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा ने मंगलवार को कहा कि चिकित्सा पेशेवरों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए अगले पांच सालों में राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग(एनएमसी) 75,000 मेडिकल सीट को जोड़ेगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यह लक्ष्य निर्धारित किया है। आज राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग के चौथे वर्षगांठ समारोह को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि पिछले चार वर्षों के दौरान 25,000 यूजी और पीजी सीटें जोड़ी गईं। एनएमसी ने एक साल पहले देश में 1,00,000 एमबीबीएस सीटों के अपने लक्ष्य को हासिल कर लिया।

नड्डा ने एनएमसी को देश में चिकित्सा शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार और वृद्धि के अपने प्रयासों को जारी रखने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने राष्ट्रीय चिकित्सा रजिस्टर (एनएमआर) की शुरुआत पर भी प्रकाश डालते हुए इसे सभी एलोपैथिक डॉक्टरों के लिए एक गतिशील डेटाबेस कहा, जिसमें पहले ही लगभग 20,000 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सार्वजनिक स्वास्थ्य की सेवा की दिशा में हाल के प्रयास, विशेष रूप से परिवार गोद लेने का कार्यक्रम, एमबीबीएस छात्रों को अधिक मानवीय और कुशल चिकित्सक बनने के लिए तैयार करेगा। उन्होंने निवारक स्वास्थ्य देखभाल और कल्याण के लिए मानसिकता में बदलाव की ओर भी इशारा किया।

इस अवसर पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने चयनित 89 निबंधों की एक निबंध संकलन पुस्तक –'मेकिंग ऑफ ए फैमिली फिजिशियन: रीचिंग द रूट्स', चयनित 67 कोलाज की एक कोलाज पुस्तक- 'आर्ट ऑफ मेकिंग ऑफ ए फैमिली फिजिशियन: रीचिंग द रूट्स' और गांव के आउटरीच के माध्यम से परिवार गोद लेने के कार्यक्रम के तहत कॉलेजों द्वारा आयोजित चिकित्सा शिविरों पर प्रथम सर्वेक्षण रिपोर्ट जारी की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story