75 आशा और एएनएम को लाल किले पर 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में विशेष अतिथि के रूप में किया गया आमंत्रित
नई दिल्ली, 14 अगस्त (हि.स.)। देश की 75 आशा कार्यकर्ता और एएनएम (स्वास्थ्य कर्मी) को लाल किले पर 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में उनके परिवारजनों के साथ विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। बुधवार को आमंत्रित अतिथियों के साथ केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने संवाद किया और राष्ट्र के प्रति उनके योगदान का सम्मान करते हुए 75 आशा और एएनएम को विशेष अतिथि के रूप में सम्मानित किया।
इस मौके परआशा और एएनएम की राष्ट्र के स्वास्थ्य परिदृश्य में सुधार लाने में उनके असाधारण और अथक प्रयासों के लिए सराहना करते हुए अनुप्रिया पटेल ने कहा कि वर्तमान में 10.29 लाख से अधिक आशा और 89,000 एएनएम हैं जो हमारे देश में सामुदायिक स्वास्थ्य की आधारशिला के रूप में काम करती हैं और जमीनी स्तर पर स्वास्थ्य सेवा को बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। उनके योगदान में समुदायों को संगठित करना, स्वास्थ्य सेवाओं को सुविधाजनक बनाना, सामुदायिक स्तर की स्वास्थ्य सेवा प्रदान करना और स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देना शामिल है। उनका समर्पण सबसे दूरस्थ और कमजोर आबादी को भी महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने में आवश्यक रहा है। दुर्गम क्षेत्रों में उनके काम का प्रभाव गहरा है, और हम स्वास्थ्य सेवा को सभी के लिए सुलभ बनाने की उनकी प्रतिबद्धता की गहराई से सराहना करते हैं।
उन्होंने कहा कि आशा और एएनएम ने भारत में मातृ, बाल और किशोर स्वास्थ्य के परिदृश्य को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। मातृ मृत्यु दर में 82 प्रतिशत की गिरावट, टीकाकरण दर में सुधार और शिशु मृत्यु दर में गिरावट को प्राप्त करने में आशा और एएनएम महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी / रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।