लोकसभा चुनावः चौथे चरण में मप्र की आठ सीटों पर 71.72 प्रतिशत हुआ मतदान

लोकसभा चुनावः चौथे चरण में मप्र की आठ सीटों पर 71.72 प्रतिशत हुआ मतदान
WhatsApp Channel Join Now
लोकसभा चुनावः चौथे चरण में मप्र की आठ सीटों पर 71.72 प्रतिशत हुआ मतदान


भोपाल, 13 मई (हि.स.)। लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में मध्य प्रदेश के आठ संसदीय क्षेत्रों में सोमवार को 18,007 मतदान केन्द्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह सात बजे से शाम छह बजे शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि रात आठ तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, सभी आठ लोकसभा संसदीय क्षेत्रों में 71.72 प्रतिशत मतदान हुआ है।

अनुपम राजन ने बताया कि लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्र.-21 देवास (अजा) में 74.86 प्रतिशत, क्र.-22 उज्जैन (अजा) में 73.03 प्रतिशत, क्र.-23 मंदसौर में 74.50 प्रतिशत, क्र.-24 रतलाम (अजजा) में 72.86 प्रतिशत, क्र.-25 धार (अजजा) में 71.50 प्रतिशत, क्र.-26 इंदौर में 60.53 प्रतिशत, क्र-27 खरगौन (अजजा) में 75.79 प्रतिशत एवं क्र.-28 खंडवा में 70.72 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है।

मप्र में चार चरणों में मतदान प्रक्रिया पूर्ण, राजन ने सभी का जताया आभार

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने मध्यप्रदेश के सभी 29 संसदीय क्षेत्रों में मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण संपन्न होने पर प्रदेश के सभी मतदाताओं, राजनैतिक दलों, अधिकारियों, कर्मचारियों, सुरक्षा दलों और मीडिया प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में शांतिपूर्ण मतदान कराने में सभी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

राजन ने सभी मतदान केन्द्रों में मतदाताओं के लिए जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने में सहयोग करने वाले सामाजिक एवं व्यापारिक संगठनों की भूमिका की भी सराहना की है। उन्होंने मतदान प्रक्रिया को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले अन्य लोगों का भी आभार व्यक्त किया है।

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश की सभी 29 सीटों पर चार चरणों में 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 07 मई और 13 मई को शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ। राजन ने आशा व्यक्त की है कि सभी के सहयोग से चार जून को होने वाली मतगणना की प्रक्रिया भी शांतिपूर्ण संपन्न होगी।

हिन्दुस्थान समाचार/मुकेश/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story