उग्रवादी हमले के चलते लगी आग में सात घर, दो चर्च और तीन स्कूल जलकर राख

उग्रवादी हमले के चलते लगी आग में सात घर, दो चर्च और तीन स्कूल जलकर राख
WhatsApp Channel Join Now
उग्रवादी हमले के चलते लगी आग में सात घर, दो चर्च और तीन स्कूल जलकर राख


- उग्रवादी हमले में घायल सैनिकों को इंफाल के रिम्स में एयर लिफ्ट कर लाया गया

इंफाल, 17 जनवरी (हि.स.)। भारत-म्यांमार सीमा पर तेंगनोपाल जिले के मोरे शहर के निकट सिक्किम गांव और काननवेंग में सुरक्षा बलों पर संदिग्ध हथियारबंद कुकी उग्रवादियों के मोर्टार हमले के बाद गंभीर रूप से घायल दो जवानों को हवाई मार्ग से इंफाल के क्षेत्रीय आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) ले जाया गया।

बुधवार सुबह करीब 3 बजे के आसपास एक संगठित मोर्टार हमले में इंडियन रिजर्व बटालियन (आईआरबी) और मणिपुर पुलिस के दो जवान बलिदान हो चुके हैं। असम राइफल्स के जवानों ने स्थानीय निवासियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के लिए ऑपरेशन चलाया।

सेना और आतंकियों के बीच अभी भी गोलीबारी जारी है। गोलीबारी के बाद लगी आग में सात घर, दो चर्च और तीन स्कूल जलकर राख हो गए हैं । पूरे इलाके की नाकेबंदी कर सुरक्षा बल जोरदार अभियान चला रहे हैं। उग्रवादी मोर्टार से भी रिहायसी इलकों हमला कर रहे हैं, जिसके चलते घरों और चर्च एवं स्कूलों में आग लग गयी। हालात बेहद संवेदनशील बने हुए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/समीप/अरविंद/सुनीत

Share this story