अहमदाबाद से मुंबई की ओर जा रही डबल डेकर ट्रेन के 7 डिब्बे अलग हुए
- चलती ट्रेन के दौरान हुई गड़बड़ी से यात्रियों की जान सांसत में फंसी
सूरत, 15 अगस्त (हि.स.)। गोठान रेलवे स्टेशन के पास गुरुवार सुबह 9 बजे के करीब अहमदाबाद से मुंबई जा रही डबल डेकर ट्रेन के 7 डिब्बे अलग हो गए। इससे पीछे के डिब्बे के यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया। घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। रेलवे अधिकारियों ने एक कोच को निकालकर बाकी के सभी डिब्बों को गंतव्य की ओर रवाना कर दिया गया। फिलहाल रेलवे अधिकारी सूरत के समीप गोठान रेलवे स्टेशन पर तकनीकी खामी के संबंध में विस्तृत जानकारी एकत्रित कर रहे हैं।
रेलवे अधिकारी जावेद मनसूरी के अनुसार सुबह 9 बजे के आसपास अहमदाबाद से मुंबई जा रही डबल डेकर ट्रेन नंबर 12932 के कोच संख्या 7 और 8 के बीच की कप्लिंग सूरत के समीप ओलपाड तहसील के गोठान में टूट गई, जिससे ट्रेन के पीछे के 7 कोच ट्रेन से अलग हो गए। घटना की जानकारी होने पर रेलवे अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंच गए। सर्वप्रथम कोच संख्या 6 और 8 को आपस में कनेक्ट कर ट्रेन को मुंबई की ओर रवाना कर दिया गया। कोच संख्या 7 को गोठान स्टेशन पर रखा गया। इस घटना के कारण अहमदाबाद से सूरत आ रही कई ट्रेनों को बीच में रोका गया, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
हिन्दुस्थान समाचार / बिनोद पाण्डेय / सुनीत निगम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।