बेंगलुरु हवाई अड्डे पर इंडिगो की 61 उड़ानें रद्द

WhatsApp Channel Join Now
बेंगलुरु हवाई अड्डे पर इंडिगो की 61 उड़ानें रद्द


बेंगलुरु, 7 दिसंबर (हि.स.)। पिछले कुछ दिनों से इंडिगो की उड़ानों में हो रही बाधा जारी है। आज बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतररा्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से रवाना होने वाली 61 इंडिगो उड़ानें रद्द कर दी गईं।

इंडिगो ने अपने यात्रियों को संदेश भेजकर सूचित किया है कि आज उसकी उड़ानें संचालित नहीं होंगी तथा दिल्ली, हैदराबाद, इंदौर, रायपुर, कोलकाता, मेंगलोर, कोच्चि, श्रीनगर, भोपाल सहित कई मार्गों पर उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। हवाई अड्डे पर इंडिगो काउंटर पर यात्रियों की भीड़ कम हो गई है क्योंकि कंपनी उड़ान रद्द होने की पहले से सूचना दे रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश महादेवप्पा

Share this story