मप्र के खरगोन में 6060 बच्चों ने किया हनुमान चालीसा का पाठ, गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज

WhatsApp Channel Join Now
मप्र के खरगोन में 6060 बच्चों ने किया हनुमान चालीसा का पाठ, गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज


भोपाल, 28 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के खरगोन जिले की भीकनगांव तहसील में मंगलवार को आनंद उत्सव के तहत एक नया विश्व रिकॉर्ड बना। हायर सेकेंडरी स्कूल ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में 6060 विद्यार्थियों ने सामूहिक रूप से दो बार हनुमान चालीसा का पाठ कर कुल 12,120 पाठ का रिकॉर्ड बनाया। इसे गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया।कार्यक्रम में 40 स्कूलों के छात्र शामिल हुए, जिनमें 18 निजी और 22 सरकारी स्कूल थे। एक लाख स्क्वायर फीट में विशेष बैठक व्यवस्था की गई थी। आयोजन की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चार, हनुमानजी की पूजा और दीप प्रज्ज्वलन से हुई। कार्यक्रम में खरगोन के गायक शुभम रघुवंशी ने भी प्रस्तुति दी।गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के प्रतिनिधि मनोज कुमार शुक्ला ने इस उपलब्धि को प्रमाणित करते हुए इसे धार्मिक, सांस्कृतिक और सामुदायिक एकता का उदाहरण बताया। इस आयोजन ने 13 दिसंबर 2024 को खरगोन में बने पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया, जहां 4147 छात्रों ने सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ किया था।कार्यक्रम में विधायक झूमा सोलंकी, नगर परिषद अध्यक्ष पूनम जायसवाल समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। आयोजन में 501 किलो खिचड़ी प्रसादी का वितरण भी किया गया। यह आयोजन न केवल एक धार्मिक कार्यक्रम के रूप में बल्कि सामुदायिक एकता का प्रतीक बनकर भी उभरा।

---------

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Share this story