निःशुल्क तीर्थयात्रा योजना के तहत चेन्नई से 602 श्रद्धालु रामेश्वरम-काशी तीर्थयात्रा के लिए रवाना

WhatsApp Channel Join Now
निःशुल्क तीर्थयात्रा योजना के तहत चेन्नई से 602 श्रद्धालु रामेश्वरम-काशी तीर्थयात्रा के लिए रवाना


निःशुल्क तीर्थयात्रा योजना के तहत चेन्नई से 602 श्रद्धालु रामेश्वरम-काशी तीर्थयात्रा के लिए रवाना


-हिंदू धार्मिक एवं दान मंत्री पी. के. शेखर बाबू ने यात्रा का किया शुभारंभ

चेन्नई, 6 दिसंबर (हि.स.)। तमिलनाडु सरकार के हिंदू धार्मिक एवं दान विभाग की ओर से पिछले तीन वर्षों से संचालित रामेश्वरम-काशी आध्यात्मिक यात्रा योजना के तहत इस वर्ष भी 60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को मुफ्त तीर्थ यात्रा पर भेजा जा रहा है।

चेन्नई एग्मोर रेलवे स्टेशन से आज 602 चयनित श्रद्धालु विशेष रेलगाड़ी द्वारा रवाना हुए। राज्य के हिंदू धार्मिक एवं दान मंत्री पी. के. शेखर बाबू ने यात्रा का शुभारंभ करते हुए तीर्थ यात्रियों को यात्रा सामग्री बैग वितरित किए।

मंत्री ने इस मौके पर बताया कि इस योजना के तहत प्रति श्रद्धालु लगभग 27,500 रुपये का खर्च आता है, जिसे पूरा राज्य सरकार वहन करती है। अब तक इस योजना पर सरकार 9.94 करोड़ रुपये की सब्सिडी जारी कर चुकी है और पिछले तीन वर्षों में 11,353 वरिष्ठ नागरिकों को इसका लाभ मिल चुका है।

दरअसल, यात्रा के कार्यक्रम के अनुसार श्रद्धालु पहले रामेश्वरम में रामनाथस्वामी मंदिर के दर्शन करेंगे और 22 पवित्र तीर्थ कुओं में स्नान करेंगे। इसके बाद उन्हें काशी भेजा जाएगा, जहां वे काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करेंगे। छह दिन की यात्रा पूरी करने के बाद यात्री 11 दिसंबर को वापस रामेश्वरम लौटेंगे और अंतिम पूजा-अर्चना के बाद अपने-अपने जिलों को रवाना होंगे।

यात्रियों की सुविधा के लिए समूह में दो डॉक्टर और दो परिचारिकाओं की नियुक्ति की गई है।

यात्रा में शामिल तंजावुर के एक बुजुर्ग यात्री ने बताया कि वह पहली बार काशी जा रहे हैं और यह उनके जीवन का सपना था, जो अब राज्य सरकार की सहायता से पूरा हो रहा है। उन्होंने राज्य सरकार के प्रति आभार भी व्यक्त किया।--------------

हिन्दुस्थान समाचार / Dr. Vara Prasada Rao PV

Share this story