नवी मुंबई के जेएनपीए बंदरगाह में साढ़े छह करोड़ की विदेशी सिगरेट जब्त
मुंबई, 29 जुलाई (हि.स.)। सीमा शुल्क विभाग (कस्टम) की टीम ने नवी मुंबई के जेएनपीए बंदरगाह से तस्करी कर लाई गई 6.5 करोड़ की विदेशी सिगरेट जब्त की है। इस मामले में कस्टम ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है।
कस्टम सूत्रों के अनुसार नवी मुंबई के जेएनपीए बंदरगाह पर एक कंटेनर में तस्करी के जरिए विदेशी सिगरेट लाए जाने की जानकारी मिली थी। इसी जानकारी के आधार पर सोमवार को सुबह कस्टम की टीम ने जेएनपीए बंदरगाह में अचानक छापेमारी की। मौके पर विदेश से आए 20 फीट के कंटेनर में प्लेटिनम 7 विदेशी ब्रांड की 63,16,000 से अधिक सिगरेट मिलीं, जिसे कस्टम ने जब्त कर लिया है। हालांकि, कंटेनर में पीपी स्पोट्र्स फ़्लोरिंग लाए जाने का उल्लेख किया गया था। इस मामले में एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव / सुनीत निगम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।