गोवा फिल्म महोत्सवः ऋषभ शेट्टी को विशेष जूरी और पंचायत को बेस्ट ओटीटी सीरीज का पुरस्कार
नई दिल्ली, 28 नवंबर (हि.स.)। 54वें भारत अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव का आज गोवा में समापन हो गया। इस दौरान हॉलीवुड अभिनेता माइकल डगलस को ‘सत्यजीत रे लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड’ से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने अभिनेता आयुष्मान खुराना की उपस्थिति में अभिनेता डगलस को सम्मानित किया।
कार्यक्रम में लेखक, निर्माता एवं अभिनेता ऋषभ शेट्टी को कांतारा फिल्म के लिए विशेष जूरी पुरस्कार से सम्मानित किया गया। अब्बास अमीनी की फिल्म ‘एंडलेस बॉर्डर’ को गोल्डन पीकॉक बेस्ट फिल्म का पुरस्कार दिया गया। ‘सर्वश्रेष्ठ निर्देशक’ का पुरस्कार बुल्गेरियन फिल्म निर्देशक स्टीफन कोमांडर को दिया गया। ‘पार्टी ऑफ फूल्स’ में अभिनेत्री मेलानी थिएरी के मनमोहक प्रदर्शन ने उन्हें प्रतिष्ठित ‘सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री’का पुरस्कार दिलाया। प्रशंसित ईरानी अभिनेता पौरिया रहीमी सैम ने फिल्म ‘एंडलेस बॉर्डर्स’ के लिए ‘सर्वश्रेष्ठ अभिनेता’ का पुरस्कार जीता।
‘सर्वश्रेष्ठ डेब्यू फीचर फिल्म’ का पुरस्कार तुर्की के निर्देशक रेगर आजाद काया को उनकी फिल्म ‘व्हेन द सीडलिंग्स ग्रो’ के लिए दिया गया। लचीलेपन और मानवीय जुड़ाव की मार्मिक कहानी, ‘ड्रिफ्ट’ ने प्रतिष्ठित आईसीएफटी यूनेस्को गांधी पदक जीता। सर्वश्रेष्ठ वेब सीरीज (ओटीटी) का पुरस्कार पंचायत को मिला। ग्रामीण जीवन की इस हृदयस्पर्शी कहानी ने दुनिया भर के दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया।
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने महोत्सव के समापन समारोह को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि वे महोत्सव को मिली प्रतिक्रिया और गोवा को सिनेमाई असाधारणता के केंद्र में बदलने से अभिभूत हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/अनूप/दधिबल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।