अनंतनाग-राजौरी लोकसभा क्षेत्र में 53 प्रतिशत हुआ मतदान
अनंतनाग, 25 मई (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर की पांच लोकसभा सीटों के लिए मतदान समाप्त होने के बाद शनिवार को अनंतनाग-राजौरी लोकसभा क्षेत्र में 53 प्रतिशत मतदान हुआ।
अगस्त 2019 में केंद्र द्वारा संविधान के अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के बाद केंद्र शासित प्रदेश में पहले बड़े चुनाव में 87.26 लाख मतदाताओं में से अट्ठाईस प्रतिशत ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। यह जम्मू और कश्मीर में पिछले 40 वर्षों में दर्ज किया गया सबसे अधिक मतदान है।
अनंतनाग-राजौरी सीट पर उच्च मतदान प्रतिशत 2019 के आम चुनाव में दर्ज 9 प्रतिशत मतदान प्रतिशत के बिल्कुल विपरीत है। यहां तक कि उग्रवाद प्रभावित ज़ैनापोरा विधानसभा क्षेत्र जहां 2019 में 2 प्रतिशत मतदान हुआ था वहां मतदान प्रतिशत 41 दर्ज किया गया।
मतदान प्रक्रिया के समापन पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए जम्मू-कश्मीर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) पांडुरंग कुंडबाराव पोल ने कहा कि अनंतनाग-राजौरी में मतदान 53 प्रतिशत रहा। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर की पांच लोकसभा सीटों पर कुल मतदान 58 प्रतिशत रहा।
पोल ने कहा कि पिछले 40 वर्षों में इन पांच सीटों पर यह सबसे अधिक मतदान है। पिछला उच्चतम स्तर 2014 में 49 प्रतिशत दर्ज किया गया था जबकि 1996 में मतदान 47.99 प्रतिशत था। उन्होंने कहा कि सुरनकोट, राजौरी और बुद्धल विधानसभा क्षेत्रों में सबसे अधिक 68 प्रतिशत मतदान हुआ। कुलगाम विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम 32 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
उन्होंने कहा कि मतदान कुल मिलाकर शांतिपूर्ण रहा और कहीं से हिंसा की कोई खबर नहीं है। उन्होंने कहा कि बिजबिहाडा में एक अलग घटना को छोड़कर पूरे लोकसभा क्षेत्र में मतदान सुचारू रहा जिसमें 18 विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं और यह अनंतनाग, कुलगाम, शोपियां, पुंछ और राजौरी के पांच जिलों में फैला हुआ है।
2022 में जम्मू और कश्मीर में किए गए परिसीमन अभ्यास में पुलवामा जिले और शोपियां विधानसभा क्षेत्र को दक्षिण कश्मीर लोकसभा सीट से हटा दिया गया जबकि पुंछ और राजौरी के सात विधानसभा क्षेत्रों को इसमें जोड़ा गया।
पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती अनंतनाग-राजौरी से चुनाव लड़ रही हैं और उनका मुकाबला नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के मियां अल्ताफ अहमद से है। अपनी पार्टी के जफर इकबाल मन्हास भी मैदान में 20 उम्मीदवारों में से हैं।
मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ और कुछ स्थानों पर शाम 7 बजे तक जारी रहा। पुराने अनंतनाग लोकसभा क्षेत्र में 2019 में मतदान लगभग 9 प्रतिशत था जबकि 2014 में यह 29 प्रतिशत के करीब था। कश्मीर घाटी में आने वाले 11 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत लगभग 42 है।
हिन्दुस्थान समाचार/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।