भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बना अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह का नया कीर्तिमान
- योग के प्रचार-प्रसार के लिए गुजरात में 51 योग स्टूडियो स्थापित किए गए
नडाबेट, 21 जून (हि.स.)। इतिहास में पहली बार भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बनासकांठा स्थित ज़ीरो पॉइंट नडाबेट में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल तथा विधानसभा अध्यक्ष शंकरभाई चौधरी की उपस्थिति में शुक्रवार को राज्य स्तरीय अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। इस अवसर पर श्रीनगर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संबोधन का सीधा प्रसारण भी देखा गया।
राज्य योग बोर्ड की ओर से आयोजित राज्य स्तरीय अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह पर मुख्यमंत्री ने योग को दैनिक जीवन में अपनाने का आह्वान किया। राज्य में सवा करोड़ से अधिक लोग आज विश्व योग दिवस समारोह में सहभागी हुए हैं, जो आनंद की बात है। उन्होंने जोड़ा कि सुदूरवर्ती क्षेत्रों में रहने वाले लोगों तक योग को पहुंचाने के लिए राज्य सरकार कटिबद्ध है। राज्य में योग के प्रचार-प्रसार के लिए 51 योग स्टूडियो की स्थापना की गई है।
पटेल ने योग के महत्व के विषय में चर्चा करते हुए कहा कि योग स्वास्थ्य सुख का सबल माध्यम बना है। तनावमुक्त व स्वास्थ्यप्रद जीवन शैली के लिए योग उत्तम उपाय है। योग आत्मविश्वास नहीं, अपितु आत्म संयम है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सुख के लिए योग सर्वोत्तम है। उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों के चलते संयुक्त राष्ट्र संघ (यूएनओ) ने 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया है।
विधानसभा अध्यक्ष शंकरभाई चौधरी ने सीमावर्ती क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह के लिए राज्य योग बोर्ड तथा मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल का आभार व्यक्त किया। राज्य योग बोर्ड के अध्यक्ष शीशपाल राजपूत ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह में सहभागी हुए सभी लोगों का स्वागत किया। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय योग प्रॉटोकोल के अनुसार विभिन्न आसनों व प्राणायामों का निदर्शन कर योग कराए।
नडाबेट में आयोजित राज्य स्तरीय अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह में खेल, युवा एवं सांस्कृतिक गतिविधि विभाग के प्रधान सचिव अश्विनी कुमार, सीमा सुरक्षा बल के महानिरीक्षक अभिषेक पाठक, पूर्व सांसद परबतभाई पटेल, विधायक केशाजी चौहाण, प्रवीणभाई माळी, अनिकेत ठाकर, लविंगजी सोलंकी, बनासकांठा जिला कलेक्टर वरुण कुमार बरनवाल, जिला पुलिस अधीक्षक अक्षयराज मकवाणा, सुईगाम प्रांत अधिकारी कार्तिक जीवाणी सहित अधिकारीगण, कर्मचारीगण, योग प्रशिक्षक, योग प्रेमी, योगाभ्यर्थी सहित लगभग 3000 लोग सहभागी हुए।
हिन्दुस्थान समाचार/बिनोद/सुनीत
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।