गर्मियों में कपड़ों पर लगे पसीने के दाग को हटाने के 5 जबरदस्त उपाय

WhatsApp Channel Join Now

गर्मियों का मौसम अपने साथ तेज धूप, उमस और सबसे ज्यादा जो परेशानी लेकर आता है वो है पसीना. पसीना आना एक नेचुरल प्रोसेस है, लेकिन जब ये आपके पसंदीदा कपड़ों पर पीले या सफेद दाग छोड़ता है, तो गुस्सा भी आता है और चिंता भी. खासकर बगल (underarm) के हिस्से में होने वाले पसीने के दाग सबसे ज्यादा नजर आते हैं और कपड़ों की खूबसूरती बिगाड़ देते हैं.

Banish Sweat Stains: Expert Tips for Fresh Clothes All Summer Long
अगर आप हर बार अपने अच्छे कपड़ों को सिर्फ पसीने के दाग की वजह से पहनने से बचते हैं या बार-बार धोने से उनका रंग और कपड़ा खराब हो जाता है, तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं है. आज इस आर्टिकल में हम लाए हैं 5 आसान, असरदार और घरेलू उपाय जिनकी मदद से आप गर्मियों में भी अपने कपड़ों को साफ, ताजा और स्टेनफ्री रख सकते हैं.

FreshoCartz Baking Soda | Meetha Soda | Baking Powder (Used for Cooking &  Cleaning) (1kg) Baking Soda Powder Price in India - Buy FreshoCartz Baking  Soda | Meetha Soda | Baking Powder (

बेकिंग सोडा
अगर आपके कपड़ों पर भी पसीना का दाग रह गया है तो 2 चम्मच बेकिंग सोडा लें और उसमें थोड़ा पानी मिलाकर पेस्ट बना लें.इसे दाग वाले हिस्से पर लगाएं और 30 मिनट के लिए छोड़ दें. फिर हल्के हाथों से रगड़कर धो ले. बेकिंग सोडा एक नेचुरल क्लीनर है जो दाग और दुर्गंध दोनों को हटाने में बेहद कारगर है.

नींबू का रस
एक नींबू काटें और उसका रस सीधे दाग पर लगाएं. 15-20 मिनट तक सूखने दें, फिर ठंडे पानी से धो लें. चाहें तो उसमें थोड़ा नमक मिलाकर स्क्रब भी कर सकते हैं. नींबू में मौजूद साइट्रिक एसिड दागों को हल्का करता है और कपड़े को साफ बनाता है.

White Vinegar is of great use from cleanliness to food it can be used like  this | White Vinegar: रसोई में मौजूद सिरका है बड़े काम का... साफ-सफाई से  लेकर खाने की

 सफेद सिरका
पसीना का दाग हटाने के लिए सफेद सिरका यानी विनेगर भी एक अच्छा उपाय है. इसके लिए एक भाग सफेद सिरका और एक भाग पानी मिलाएं. इस मिक्सचर को दाग पर स्प्रे करें या रुई से लगाएं. 30 मिनट छोड़ने के बाद नॉर्मल वॉश कर लें. सिरका एक बेहतरीन डिओडराइजर और दाग हटाने वाला एजेंट है. इसे एक बार जरूर ट्राई करें.

 नमक और पानी
नमक पसीने से बने पिगमेंट को तोड़कर कपड़े से बाहर निकाल देता है. इसे एक बड़ा चम्मच नमक को एक कप गुनगुने पानी में मिलाएं. दाग वाले हिस्से को इस घोल में डुबो दें या रगड़ें. 10-15 मिनट बाद सामान्य पानी से धो लें.

जानें कपड़ों पर लगे पसीने के दाग को हटाने का तरीका | how to remove sweat  stain from clothes | HerZindagi

 टूथपेस्ट
टूथपेस्ट सिर्फ दांतों को साफ करने के लिए नहीं बल्कि पसीने के दाग भी हटाने में मदद करता है. एक सफेद टूथपेस्ट को दाग पर लगाएं. ब्रश या उंगलियों से हल्के हाथों से रगड़ें. 15 मिनट बाद कपड़े को धो लें. टूथपेस्ट में मौजूद सफेद करने वाले एजेंट हल्के पसीने के दाग को जल्दी हटा देते हैं.

Share this story