अहमदाबाद : मेडिकल कॉलेज के 4 सीनियर डॉक्टर रैगिंग मामले में निलंबित

अहमदाबाद : मेडिकल कॉलेज के 4 सीनियर डॉक्टर रैगिंग मामले में निलंबित
WhatsApp Channel Join Now
अहमदाबाद : मेडिकल कॉलेज के 4 सीनियर डॉक्टर रैगिंग मामले में निलंबित


-मणिनगर नरेन्द्र मोदी मेडिकल कॉलेज की घटना

-कॉलेज की एंटी रैगिंग कमेटी का आदेश

अहमदाबाद, 24 मई (हि.स.)। अहमदाबाद महानगर पालिका (एएमसी) संचालित मणिनगर नरेन्द्र मोदी मेडिकल कॉलेज के 4 सीनियर डॉक्टरों को रैगिंग के मामले में निलंबित कर दिया गया है। चारों सीनियर डॉक्टरों पर अपने जूनियर डॉक्टरों के साथ रैगिंग का आरोप है। जूनियर डॉक्टरों की शिकायत पर मामला कॉलेज की एंटी रैगिंग कमेटी के पास भेजा गया। जांच में दोषी पाए गए इन सभी चार डॉक्टरों पर सख्त कार्रवाई की गई है, जिनमें दो महिला डॉक्टर भी हैं।

एएमसी संचालित मणिनगर नरेन्द्र मोदी मेडिकल कॉलेज में 4 सीनियर डॉक्टरों की शिकायत एंटी रैगिंग कमेटी से की गई थी। इसके अनुसार जूनियर डॉक्टरों को 7 दिनों तक नहाने से मना करने, एक ही प्रिस्क्रिप्शन को 700 बार लिखने आदि का काम सौंपा जाता था। जो ऐसा नहीं करते उन्हें तरह-तरह से परेशान किया जाता। कॉलेज की एंटी रैगिंग कमेटी में शिकायत मिलने पर इसकी जांच के बाद डॉ व्रज वाधाणी को 2 साल, डॉ शिवानी पटेल को एक वर्ष, डॉ करण कुमार पारेजिया को 25 दिन और डॉ अनेरी नायक को 25 दिन के लिए निलंबित कर दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/बिनोद/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story