(अपडेट) जोधपुर में नए 4-लेन एलिवेटेड रोड के लिए 1243 करोड़ रुपये स्वीकृत

WhatsApp Channel Join Now
(अपडेट) जोधपुर में नए 4-लेन एलिवेटेड रोड के लिए 1243 करोड़ रुपये स्वीकृत


केन्द्रीय मंत्री गडकरी ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी

7.6 किमी कॉरिडोर से नगरवासियाें काे जाम से मिलेगी राहत

जोधपुर, 10 जून (हि.स.)। जोधपुर शहर में ट्रैफिक की समस्या को कम करने के उद्देश्य से 7.633 किलोमीटर लंबी चार लेन की

एलिवेटेड रोड के निर्माण के लिए राशि काे मंजूरी दे दी गई है। इस परियोजना पर 1243.19 करोड़ रुपये की लागत आएगी। यह

जानकारी केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर साझा की है।

मंगलवार को केन्द्रीय मंत्री गडकरी ने अपनी पोस्ट में लिखा कि जोधपुर शहर राष्ट्रीय राजमार्ग-62, राष्ट्रीय राजमार्ग-25 और राष्ट्रीय राजमार्ग-125 जैसे महत्वपूर्ण राजमार्गों से जुड़ा है, जो मुख्य रूप से शहर के मध्य से होकर गुजरते हैं। ऐसे में इस रणनीतिक कॉरिडोर का निर्माण ट्रैफिक के दबाव को कम करने के साथ-साथ जोधपुर रिंग रोड से बेहतर संपर्क भी सुनिश्चित करेगा।

उन्होंने लिखा, 'प्रस्तावित एलिवेटेड कॉरिडोर महामंदिर जंक्शन से शुरू होकर अखलिया चौराहा के पास समाप्त होगा। यह मार्ग यात्रियों को आठ बड़े और 20 छोटे जंक्शनों को पार करने में सक्षम बनाएगा, जिससे निर्बाध और सुगम यातायात सुनिश्चित होगा तथा यात्रा समय में उल्लेखनीय कमी आएगी। इस परियोजना के अंतर्गत दोनों ओर सतत स्लिप/सर्विस रोड तथा 13 प्रवेश और निकास रैंप भी प्रस्तावित हैं, जिससे स्थानीय यातायात को भी सुविधा मिलेगी।'

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर

Share this story