(अपडेट) मेघालय में भूस्खलन के मलबे में दबे सात में से चार के शव बरामद
शिलांग, 06 अक्टूबर (हि.स.)। मेघालय के दक्षिण गारो हिल्स जिले के गसुआपारा के अंतर्गत हटियासिया सोंगमा में हुए भारी भूस्खलन के चलते पहाड़ी मिट्टी के नीचे दबे सात लोगों में से चार का शव प्रथम बटालियन एनडीआरएफ ने बरामद कर लिया है। मौके पर पहुंची प्रथम बटालियन एनडीआरएफ की टीम राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हुई है।
यह हादसा विगत 03 अक्टूबर की देर रात को हुआ था। इस हादसे के चौथे दिन रविवार सुबह एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया था। घटनास्थल बेहद दुर्गम इलाके में स्थित है। इसके चलते प्रशासन को हादसे की जानकारी दूसरे दिन मिली। इसके बाद राहत एवं बचाव कार्य आरंभ किया गया। गुवाहाटी स्थित प्रथम बटालियन एनडीआरएफ की टीम मौके पर राहत एवं बचाव अभियान चला रही है।
एनडीआरएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शनिवार से मलबा हटाने का कार्य आरंभ किया गया। घटना की जानकारी 4 अक्टूबर को जिला प्रशासन से मिलते ही घटनास्थल के लिए एनडीआरएफ की टीम रवाना हो गयी थी। लगातार हो रही बारिश के चलते टीम पैदल चलते हुए शुक्रवार रात को पहुंची। इसके बाद शनिवार से पहाड़ी मिट्टी को हटाने का कार्य आरंभ किया गया। आज सुबह से कड़ी मशक्कत के बाद खबर लिखे जाने तक चार लोगों के शवों को बरामद किया गया है। मौके पर अभी भी राहत एवं बचाव कार्य जारी है। दक्षिण गारो हिल्स, पश्चिम गारो हिल्स से पूरी तरह कटा हुआ है, क्योंकि सीमा सड़क और मुख्य राष्ट्रीय राजमार्ग दोनों क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
भूस्खलन के मलबे में सिलजी आर मराक (60, मां), मेरिना आर मराक (39, बेटी), समा एन संगमा (50, दामाद), चेंगबे आर मराक, (22, पोती), देसरंग आर मराक (14, पोता) सिलबेरा आर मराक (8, पोती) और डिमसे आर मराक (1.5 वर्ष, परपोती) दब गए। इनमें से चेंगबे आर मराक, डिमसे आर मराक, देसरंग आर मराक और सिलबेरा आर मराक के शव बरामद कर लिये गए हैं।
----------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।