कच्छ में 4.6 तीव्रता का भूकंप, घबराए लोग घरों से बाहर दौड़े
- शाम 4.44 बजे आया भूकंप, भचाउ से 21 किलोमीटर दूर उत्तर-पश्चिम में था केंद्र
भुज, 28 जनवरी (हि.स.)। कच्छ की धरती रविवार की शाम एक बार फिर कांप उठी। रविवार को 4.44 बजे 4.6 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया। इसका केन्द्र भचाउ से 21 किलोमीटर दूर उत्तर-पश्चिम दिशा में दर्ज किया गया। समग्र जिले में इसका असर महसूस किया गया। भचाउ, नेर कडोल, बंधडी आदि गांवों में लोग घबराकर घरों से बाहर दौड़ पड़े।
इससे पहले 26 जनवरी, 2001 को कच्छ में आए भूकंप ने भारी तबाही मचाई थी। इसके करीब 23 साल बाद फिर जनवरी महीने में भूकंप की कंपन ने लोगों में सिहरन पैदा कर दी। जिले के भचाउ, नेर कडोल, बंधडी में अधिक असर देखा गया। खावडा क्षत्र की छतों के पाइप और घरों में रखे बर्तन गिर गए। भुज के माधापर में लोग घरों से बाहर आ गए। भचाउ के भठ्ठा क्षेत्र की महिलाएं अपने बालकों के साथ घरों से बाहर दौड़ी। मांडवी में भी व्यापक असर देखा गया।
गांधीनगर स्थित सिसमोलॉजी रीसर्च सेंटर के मुताबिक कच्छ में 4.6 तीव्रता का भूकंप आया है। इसका केंद्र बिंदु कच्छ के भचाउ से 21 किलोमीटर दूर उत्तर-पश्चिम दिशा में दर्ज किया गया। कंपन करीब 5 से 6 सेकंड तक महसूस किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/बिनोद/सुनीत
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।