पोरबंदर के पास समुद्र से 1800 करोड़ रुपये का 300 किलोग्राम ड्रग्स जब्त

WhatsApp Channel Join Now
पोरबंदर के पास समुद्र से 1800 करोड़ रुपये का 300 किलोग्राम ड्रग्स जब्त


पोरबंदर के पास समुद्र से 1800 करोड़ रुपये का 300 किलोग्राम ड्रग्स जब्त


पोरबंदर, 14 अप्रैल (हि.स.)। गुजरात के पोरबंदर से 190 किलोमीटर दूर समुद्र से 1800 करोड़ रुपये का 300 किलोग्राम ड्रग्स जब्त किया गया है। भारतीय कोस्ट गार्ड (आईसीजी) और एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (एटीएस) की संयुक्त कार्रवाई में यह सफलता 12-13 अप्रैल की रात को मिली है। इस दौरान 14 क्रू मेंबर को भी पकड़ा गया है। गुजरात के गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी और आईसीजी ने सोशल साइट पर यह जानकारी साझा की है।

कोस्ट कार्ड और एटीएस ने एक बड़े ऑपरेशन के जरिए ड्रग्स की बड़ी खेप पकड़ी। गुजरात और महाराष्ट्र के बीच अरब सागर में संदिग्ध बोट से 1800 करोड़ रुपये का 300 किलो मेफेड्रोन (एमडी) पकड़ा गया है। एजेंसियों के इनपुट के आधार पर पोरबंदर से दूर समु्द्र में स्पीड बोट और अन्य जरूरी संसाधन के साथ ऑपरेशन शुरू किया गया। गुजरात और महाराष्ट्र के समुद्र के बीच अंतरराष्ट्रीय सीमा रेखा के समीप संदिग्ध बोट को रोका गया। हालांकि बोट की राष्ट्रीयता और क्रू की विशेष जानकारी नहीं मिली है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिनोद पाण्डेय

Share this story