जम्मू के जनरल बस स्टैंड से 30 से 40 करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद, एक नशा तस्कर गिरफ्तार
जम्मू, 9 अगस्त (हि.स.)। जम्मू में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। एक ऑपरेशन के दौरान जम्मू के जनरल बस स्टैंड से पुलिस ने 30 से 40 करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद की है। साथ ही एक नशा तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है।
सूत्रों ने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर पुलिस ने जनरल बस स्टैंड से करोड़ों रुपये मूल्य के नशीले पदार्थों (संदिग्ध हेरोइन) के साथ पंजाब के एक निवासी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभी तक आरोपित की पहचान को उजागर नहीं किया है। सूत्रों ने बताया है कि अभी तक की यह सबसे बड़ी खेप है। साथ ही पुलिस को शक है कि ये एक बड़ी ड्रग्स ट्रैफिकिंग हो सकती है।
एडीजीपी जम्मू जोन के अधिकारी जल्द ही इस मामले को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। आरोपित से पुलिस हिरासत में पूछताछ हो रही है। पुलिस आरोपित से और जानकारी जुटाने की कोशिश में जुटी हुई है ताकि ड्रग ट्रैफिकिंग नेटवर्स के बारे में जानकारी मिल सके।
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह / प्रभात मिश्रा