अरुणाचल में हथियारों के साथ म्यांमार के तीन नागरिक गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
अरुणाचल में हथियारों के साथ म्यांमार के तीन नागरिक गिरफ्तार


इटानगर, 3 अगस्त (हि.स.)। अरुणाचल प्रदेश पुलिस ने शनिवार को म्यांमार के तीन नागरिकों को गिरफ्तार किया है। तीनों को राज्य के लोहित जिले के वाकरो सर्कल के काथन गांव से गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने आज बताया कि तीनों अवैध रूप से भारतीय क्षेत्र में घुसे थे। गिरफ्तार करने के बाद उन्हें वाकरो थाना में ले जाया गया। बीती रात्रि करीब 1 बजे काथन पुलिस चौकी की टीम ने इन लोगों को पकड़ा था।

गिरफ्तार लोगों की पहचान अदे सादी लिसु (25), अखी योहा लिसु (22) और न्ग्वाफाटा लिसु (20) के रूप में हुई है। तीनों म्यांमार के पुताओ जिले के सागो गांव के निवासी हैं। पुलिस ने बताया कि लोगों ने उन्हें दो राइफल और गोलियों के साथ देखा और पकड़ लिया। बाद में उन्हें वाकरो थाना को सौंप दिया।

इनके कब्जे से पुलिस ने एक स्थानीय रूप से निर्मित 5.56 मिमी लंबी बैरल बन्दूक, एक स्थानीय रूप से निर्मित 7.62 मिमी लंबी बैरल बन्दूक, 5.56 मिमी गोला बारूद के 26 जिंदा राउंड, 5.56 मिमी गोला बारूद के 22 खाली कारतूस, 7.62 मिमी के छह रीफिल्ड जिंदा राउंड और एक खाली कारतूस, एक मोबाइल फोन, चीनी मुद्रा में 10 युआन और भारतीय मुद्रा में एक हजार रुपये नकद जब्त किए।

पूछताछ के दौरान उन्होंने बर्मी नागरिक होने की बात स्वीकार की। वे पासपोर्ट या हथियार का लाइसेंस जैसे कोई भी वैध दस्तावेज दिखाने में विफल रहे। उनसे पूछताछ की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश / दधिबल यादव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story