अहमदाबाद के ख्याति हॉस्पिटल प्रकरण में तीन और आरोपित गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
अहमदाबाद के ख्याति हॉस्पिटल प्रकरण में तीन और आरोपित गिरफ्तार


अहमदाबाद, 26 नवंबर (हि.स.)। गुजरात के अहमदाबाद शहर के ख्याति हॉस्पिटल प्रकरण में एक बड़ी खबर सामने आ रही है। हॉस्पिटल प्रबंधन ने पीएमजेएवाई योजना का लाभ लेने के लिए मरीजों का गैरजरूरी उपचार करवाया। इस मामले की जांच कर रही अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने तीन और आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में अब तक चार आरोपितों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जबकि तीन आरोपित अभी फरार हैं।

अहमदाबाद क्राइम ब्रांच के मुताबिक इस मामले में सात आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। डॉ. प्रशांत वजीरानी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था लेकिन अन्य छह आरोपित भूमिगत थे। इनमें से अस्पताल के सीईओ चिराग राजपूत, राहुल जैन और मिलिंद पटेल को गिरफ्तार किया गया है। चिराग राजपूत को खेड़ा से जबकि मिलिंद और राहुल को उदयपुर से गिरफ्तार किया गया। इन तीनों आरोपितों के साथ रहे दो अन्य संदिग्धों को भी हिरासत में लिया गया है। उनसे पूछताछ जारी है। इस मामले में अब तक चार आरोपितों की गिरफ्तारी हो चुकी है। अस्पताल के चेयरमैन कार्तिक पटेल, राजश्री कोठारी और डॉ. संजय पटोलिया फरार हैं और उनकी तलाश जारी है।

क्राइम ब्रांच के एक अधिकारी के मुताबिक, तीनों आरोपितों को अहमदाबाद लाया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। अन्य फरार आरोपितों ने अपने मोबाइल फोन बंद कर दिए हैं ताकि पुलिस उन तक नहीं पहुंच सके। अधिकारी ने बताया कि 11 नवंबर को कड़ी तहसील के ग्राम बोरिसाना के 19 निवासियों की एंजियोग्राफी हुई और उनमें से 7 की अहमदाबाद स्थि ख्याति मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल में एंजियोप्लास्टी की गयी, जिनमें से दो मरीजों की मौत हो गई तो अस्पताल में हंगामा मच गया। जांच में खुलासा हुआ कि पीएमजेएवाई योजना का लाभ लेने के लिए हॉस्पिटल प्रबंधक और डॉक्टर मरीजों का गैरजरूरी उपचार कर रहे हैं।

--------------

हिन्दुस्थान समाचार / हर्ष शाह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story