त्रिपुरा में तीन बांग्लादेशी व चार दलाल गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
त्रिपुरा में तीन बांग्लादेशी व चार दलाल गिरफ्तार


अगरतला, 17 अक्टूबर (हि.स.)। त्रिपुरा में अलग-अलग सुरक्षा एजेंसियों ने तीन बांग्लादेशी नागरिकों तथा चार भारतीय दलालों को गिरफ्तार किया है। त्रिपुरा पुलिस, रेलवे पुलिस और सीमा सुरक्षा बल के जवानों द्वारा अलग-अलग अभियानों के दौरान इन्हें गिरफ्तार किया गया।

बीएसएफ द्वारा आज दी गई जानकारी के अनुसार त्रिपुरा के सिपाहीजाला जिले के रहीमपुर बॉर्डर आउटपोस्ट के इलाके में बीएसएफ के जवानों ने दो बांग्लादेशी नागरिकों को उस समय पकड़ा, जब वे सीमा बाड़ को पार करके भारतीय क्षेत्र में घुसने की कोशिश कर रहे थे। पकड़े गए दोनों बांग्लादेशी नागरिक बांग्लादेश के ढाका के निवासी बताए गए हैं। पकड़े गए बांग्लादेशियों द्वारा किए गए खुलासे के आधार पर सिपाहीजाला जिले के गुरंगोला गांव में बीएसएफ और त्रिपुरा पुलिस ने एक संयुक्त अभियान चलाकर घुसपैठ में मदद करने वाले एक दलाल को गिरफ्तार किया।

वहीं, एक अन्य अभियान में आज तड़के पश्चिम जिले के बॉर्डर आउटपोस्ट मोहनपुर के इलाके में एक अन्य बांग्लादेशी नागरिक को उस समय पकड़ा गया, जब वह सीमा बाड़ को पार करके भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने की कोशिश कर रहा था। पकड़ा गया बांग्लादेशी बांग्लादेश के चपैनवाबगंज जिले का निवासी है।

इनके अलावा, बीएसएफ द्वारा जीआरपी अगरतला और त्रिपुरा पुलिस के साथ दो अलग-अलग खुफिया जानकारी पर आधारित संयुक्त अभियानों में अवैध घुसपैठियों की मदद करने के आरोपित तीन भारतीय दलालों को गिरफ्तार किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story