त्रिपुरा के भारत-बांग्लादेश सीमावर्ती इलाके में खून से लथपथ तीन शव बरामद

WhatsApp Channel Join Now
त्रिपुरा के भारत-बांग्लादेश सीमावर्ती इलाके में खून से लथपथ तीन शव बरामद


अगरतला, 16 अक्टूबर (हि.स.)। त्रिपुरा के बांग्लादेश सीमावर्ती खोवाई जिलांतर्गत अनंतपारा के रबर प्लांटेशन में गुरुवार सुबह तीन व्यक्तियों की खून से लथपथ अवस्था में शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी।

रबर प्लांटेशन में गुरुवार की सुबह आए मजदूरों ने यह घटना देखी और दूसरों को इसकी जानकारी दी। खबर फैलने पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुट गयी। आशंका जतायी गयी है कि मरने वाले बांग्लादेशी तस्कर या चोर हो सकते हैं।

माना जा रहा है कि बीती रात किसी ने उन्हें रबर प्लांटेशन में पाकर पीट-पीटकर मार डाला होगा। फिलहाल मामले की जांच चल रही है।

वहीं, खोवाई जिले की पुलिस के बड़े अधिकारी भी मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।------------------

हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय

Share this story