मुंबई में आरबीआई समेत 11 स्थलों को बम से उड़ाने की धमकी मामले में 3 आरोपित वडोदरा से गिरफ्तार

मुंबई में आरबीआई समेत 11 स्थलों को बम से उड़ाने की धमकी मामले में 3 आरोपित वडोदरा से गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
मुंबई में आरबीआई समेत 11 स्थलों को बम से उड़ाने की धमकी मामले में 3 आरोपित वडोदरा से गिरफ्तार


वडोदरा, 27 दिसंबर (हि.स.)। मुंबई में आरबीआई समेत 11 स्थलों को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल भेजने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मामले के 3 आरोपितों को वडोदरा से गिरफ्तार किया गया है। बुधवार को इन्हें मुंबई क्राइम ब्रांच और महाराष्ट्र एटीएस ने गुजरात पुलिस के सहयोग से पकड़ा गया है। तीनों आरोपितों को फिलहाल मुंबई ले जाया गया है, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है।

जानकारी के अनुसार रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया को मंगलवार को धमकी भरा ई-मेल मिला था। इसमें आरबीआई, एचडीएफसी समेत 11 स्थानों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। साथ ही आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास और केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से इस्तीफा देने की मांग की गई थी।

इसके बाद मुंबई क्राइम ब्रांच, महाराष्ट्र एटीएस और गुजरात एटीएस ने संयुक्त ऑपरेशन शुरू किया। पुलिस को वडोदरा के पादरा से एक संदिग्ध युवक की जानकारी मिली, बाद में पाणी गेट क्षेत्र से भी दो लोगों को पकड़ा गया।

शुरुआती जानकारी के अनुसार मुंबई क्राइम ब्रांच खिलाफत इंडिया मूवमेंट के साथ जुड़े होने की आशंका में आदिल, अर्सील और वसीम नामक व्यक्ति को पकड़ा है। पूछताछ के लिए इन्हें मुंबई ले जाया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/बिनोद/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story